छपरा, नवम्बर 17 -- नई ट्रांसमिशन लाइन का कार्य प्रगति पर दाउदपुर (मांझी)। 132 केवी छपरा ग्रिड से एकमा ग्रिड को जोड़ने वाली नई ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के कारण कोहड़ा पावर सबस्टेशन के सभी फीडर और दाउदपुर फीडर मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दाउदपुर सेक्शन के कनीय विद्युत अभियंता नागेन्द्र कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, छपरा और एकमा ग्रिड को जोड़ने वाले नई ट्रांसमिशन लाइन का कार्य प्रगति पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...