छपरा, सितम्बर 24 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर पैक्स उपचुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व अध्यक्ष विद्या शंकर सिंह को 196 मतों के अंतर से पराजित किया। मंगलवार की शाम मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई, जो देर रात तक चली। तीसरे राउंड की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए गए। इसमें तेज बहादुर सिंह को 496 वोट मिले, जबकि विद्या शंकर सिंह को 300 वोट प्राप्त हुए। कुल 1712 मतदाताओं में से 840 ने मतदान किया था, जिनमें से 44 मत अवैध पाए गए। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह मिठाइयाँ बाँटकर जश्न मनाया गया। मौके पर मौजूद निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने विजयी प्रत्याशी को प...