छपरा, दिसम्बर 30 -- दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जनता बाजार थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट और बाइक चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति खड़रहीया गांव निवासी कृष्णा राम का पुत्र शत्रुघ्न कुमार है, जिसके खिलाफ दाउदपुर थाने में खिलाफ मामला दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि शत्रुघ्न कुमार लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। इस बीच पुलिस को उसके जनता बाजार में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली। - बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज मकेर । प्रखंड के तीन गांवों में गोपनीय सूचना पर गलत तरीके से बिजली जलाने के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें मीटर से बाईपास कर बिजली जलाते हुए ...