मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. ब्रह्मपुरा थाना के दाउदपुर कोठी में राजकुमार पटेल के किराए के मकान में घुसकर चोरों ने सोने के गहने, 10 हजार नकद और दो मोबाइल समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। इस संबंध में उन्होंने थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से बरुराज के निवासी है। दाउदपुर कोठी में किराए के मकान में रहते हैं। रात में खाना खाकर पत्नी व बच्चे सभी सोने चले गए। छत से घर में आए चोर ने सारा सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस इलाके में सीसीटीवी खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...