औरंगाबाद, अगस्त 14 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित अनुमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत परेड ग्राउंड में हाई जंप और लंबी कूद की प्रतियोगिताएं हुईं। हाई जंप जूनियर बालिका वर्ग में अराध्या कुमारी प्रथम, रुपाली कुमारी द्वितीय और अंशिका कुमारी तृतीय रहीं, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में शशि कुमारी प्रथम, गोरडीहा की पूजा कुमारी द्वितीय और अमृतख कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में रागिनी कुमारी प्रथम, अमृता कुमारी द्वितीय और शशि कुमारी तृतीय रहीं, वहीं सीनियर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी प्रथम, निशि कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में अमल उपाध्याय प्रथम, अगम उपाध्याय द्वितीय और पंकज कुमार तृतीय रहे जबकि जूनियर बालक वर्ग में निखिल कुमार प्रथम, ऋ...