औरंगाबाद, अक्टूबर 27 -- दाउदनगर मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर परिसर में छठ महापर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं और व्रतियों की सुविधा के लिए पूरे परिसर की साफ-सफाई, सजावट और व्यवस्था का कार्य पूरा हो चुका है। इस अवसर पर व्यावसायिक संघ, दाउदनगर के अध्यक्ष रमेश भारती के सौजन्य से 101 सूप, फल का वितरण किया गया। सूप वितरण कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ सह सूर्य मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अमित राजन और एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने की। सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह, सदस्य मनोज केसरी, विकास आनंद, सत्येंद्र तिवारी, प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, तथा व्यावसायिक संघ के मीडिया प्रभारी रवि पांडेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं के बीच सूप और फल वितरित किए। समिति के सचिव ने बताया कि व्रतियों की सुविधा के ल...