औरंगाबाद, अगस्त 18 -- अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी परंपरा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्यालय के विभिन्न मंदिरों एवं शिवालियों में जय श्री कृष्णा के जय घोष से वातावरण भक्ति में बना रहा। लगभग दो दिनों से मंदिरों की साफ-सफाई एवं रंग रोगन किया जा रहा था। अनुमंडल कार्यालय स्थित पंचदेव मंदिर में रोड स्थित हनुमान मंदिर, श्री राम ठाकुरबाड़ी, पुराना शहर स्थित जोड़ा मंदिर, बुढ़वा महादेव, बाबा भूतनाथ मंदिर, बारुण रोड स्थित बाबा जिंदनाथ मंदिर, बम रोड शिवालय आदि जगहों पर भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी मनाई गई। पंचदेव मंदिर में स्थानीय कलाकार मयंक मुस्कान एवं देवेंद्र व्यास के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर में गजेंद्र व्यास, राजेंद्र यादव एवं अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए...