औरंगाबाद, जुलाई 20 -- दाउदनगर टाउन हॉल परिसर में शिव शिष्य परिवार दाउदनगर की ओर से शिव शिष्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिव शिष्यता के विस्तार और इससे जुड़ाव के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संगोष्ठी में हरिंद्रानंद जी द्वारा बताए गए शिष्य बनने की विधियों को उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष रखा गया। आगामी 21 सितंबर को हसपुरा में होने वाले कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई, जिसमें हरिंद्रानंद के प्रमुख सचिव और मुख्य सलाहकार भैया अर्चित आनंद के आगमन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में शिव शिष्य परिवार औरंगाबाद के सदस्यों ने शिव गुरु की शिष्यता के महत्व और इसके जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर अपने अनुभव साझा किए। बताया गया कि इस पथ पर चलने के लिए क्या करना चाहिए और किस प्रकार साधना करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दु...