औरंगाबाद, जुलाई 7 -- अनुमंडल मुख्यालय में मुहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में परंपरा के साथ मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को ही मुहर्रम का जुलूस निकाला गया तथा विभिन्न कमेटियों के युवाओं द्वारा करतब दिखाते देर रात तक कर्बला मैदान में पहलाम किया गया। परंपरानुसार तरारी, केसराड़ी, जिनोरिया, मुस्लिमाबाद आदि गांवों का मुहर्रम जुलूस रविवार की देर रात दाउदनगर के पुराना शहर स्थित कर्बला पहुंचा, जहां ताजिया पहलाम किया गया। सोमवार को शहरी क्षेत्र के बाबा चौक, पुराना शहर अंजान शहीद, मुख्य बाजार, बम रोड, गोला रोड, मौलाबाग, अफीम कोठी की मुहर्रम कमेटी के द्वारा मुहर्रम जुलूस निकाला गया। शहर के निर्धारित रुटों से होकर गुजरते हुए पुराना शहर स्थित कर्बला पहुंच कर ताजिया पहलाम किया गया। युवाओं ने दिखाये करतब इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वा...