औरंगाबाद, फरवरी 17 -- अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के नौ अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन कृषि मंत्री द्वारा किया गया, जिसमें दाउदनगर भी शामिल है। मंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषि राज एवं जिला कृषि पदाधिकारी रामईश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया। पदाधिकारी एवं किसानों द्वारा मिट्टी जांच प्रयोगशाला का अवलोकन भी किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने यहां के उपकरणों एवं मिट्टी जांच के तरीकों के बारे में पदाधिकारियों को जानकारी दी। सभी अतिथियों...