औरंगाबाद, दिसम्बर 22 -- दाउदनगर के निजी रिसोर्ट में भोजपुरी फिल्म हालात की शूटिंग का शुभारंभ गणपति पूजा के साथ किया गया। ओबरा विधायक डॉ. प्रकाश चंद्र ने पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कराई। इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कलाकार, निर्माता और तकनीकी टीम मौजूद रही। फिल्म हालात के निर्माता अजरकवे हसौली के व्यवसायी सत्येंद्र यादव हैं। टेलीविजन अभिनेता राव रणविजय के विशेष सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। प्रेम सिंह, माही श्रीवास्तव, गौरव झा, नीलम पांडे और सोनू पांडे जैसे भोजपुरी सिनेमा के चर्चित कलाकारों से सजी यह फिल्म एक पारिवारिक और भावनात्मक कहानी पर आधारित बताई जा रही है, जो शीघ्र ही दर्शकों के बीच प्रस्तुत होगी। शूटिंग के शुभारंभ के अवसर पर ओबरा विधायक डॉ. प्रकाश चंद्र ने राव रणविजय और पूरी टीम को बधाई एवं श...