औरंगाबाद, अगस्त 25 -- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मंडल की जयंती के अवसर पर सोमवार को दाउदनगर स्थित गोरडीहा मुखिया कौशल्या देवी के आवास पर यादव महासभा द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। समारोह में वक्ताओं ने स्व. मंडल के सामाजिक और आर्थिक न्याय के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि वाराणसी में एक प्रतिष्ठित जमींदार परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन पिछड़े वर्गों और दलितों के अधिकारों की लड़ाई को समर्पित कर दिया। उन्होंने मंडल आयोग के माध्यम से देश में आरक्षण व्यवस्था की नींव रखी, जिससे सामाजिक समावेशिता को बल मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...