औरंगाबाद, जून 17 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र में बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर वार्डवार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी के निर्देशानुसार टैक्स वसूली को लेकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पटना फाटक चूड़ी बाजार इलाके में वार्ड संख्या 10, 11, 23 व 24 के लिए दो दिवसीय वसूली शिविर का आयोजन किया गया। नगर परिषद के टैक्स दरोगा मनोज कुमार गुप्ता, कर संग्रहक रामप्रवेश कुमार एवं धनंजय कपूर की टीम ने घर-घर जाकर बकाया राशि की वसूली की।सिटी मैनेजर विनय प्रकाश ने जानकारी दी कि पहले दिन कुल 19 हजार रुपये का बकाया होल्डिंग टैक्स वसूला गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहरवासियों को उनके वार्ड में ही सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे करदाताओं को कार्य...