औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह सशस्त्र बल के साथ भ्रमणशील थे, तभी सूचना मिली कि लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति बमरोड की ओर से सिपहा-लख की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौलाबाग चारमोहानी पर वाहन जांच करने लगी। इस दौरान पुलिस को देखते ही उक्त युवक मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसकी कमर से लोहे और लकड़ी का पिस्टल तथा जेब से एक खाली मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए युवक की पहचान बमरोड निवासी संतोष साव उर्फ संतोष गुप्ता के रूप में हुई। उसका स्थायी पता राज खरसा, थाना मेहंदीया, जिला अरवल बताया गया है। पुलिस ने म...