औरंगाबाद, जनवरी 24 -- दाउदनगर में वर्षों से पुराने और जर्जर भवन में संचालित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए अब नए भवन के निर्माण की दिशा में ठोस पहल सामने आई है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं और निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्माण कार्य शुरू होने से आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए कार्यालय भवन का सपना साकार होने की उम्मीद जगी है। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान के समीप चिन्हित भूमि पर पहले लेआउट और लाइनिंग का कार्य पूरा किया गया। शनिवार से जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी हटाने का कार्य किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर लगातार गतिविधियां जारी हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि भवन निर्माण कार्य अब धरातल पर उतर चुका है। प्रस्तावित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन को आधुनिक प्रशासनिक आवश्यकताओं को ...