औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- दाउदनगर और आसपास के क्षेत्रों में मौसम अचानक करवट बदल रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से तेज उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण कनकनी लगातार बढ़ रही है। सुबह की शुरुआत हल्की धुंध के साथ हो रही है, वहीं शाम होते ही ठंड बढ़ जा रही है। तापमान में गिरावट के साथ ही लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचने लगे हैं। नगर के भखरुआं चौक, पुराना बाजार सड़क और मुख्य बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानों पर रौनक बढ़ गई है। दुकानदारों ने बताया कि अभी तक लोग हल्की ठंड का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कनकनी बढ़ते ही स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, शॉल और बच्चों के उनी कपड़ों की खरीद अचानक तेज हो गई है। बाजार में खरीदारों की भीड़ विशेष रूप से शाम के समय अधिक हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। उत्तर-...