औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- दाउदनगर शहर में जिउतिया पर्व के अवसर पर विभिन्न चौकों पर नकल अभिनय प्रतियोगिता समितियों द्वारा तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। नगर परिषद प्रांगण में भी जिउतिया महोत्सव का आयोजन किया गया। मंच का उद्घाटन ओबरा विधायक ऋषि कुमार, मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, उप मुख्य पार्षद कमला देवी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर एवं फीता काटकर किया। राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, नप के ईओ ऋषिकेश अवस्थी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद, शिव कुमार, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, रीमा देवी, रूबी कुमारी, संगीता देवी, सीमा देवी, गुंजा देवी, एहसान अहमद, जय गोविंद प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, जहांगीर कुरैशी, सियाराम सिंह, अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित...