औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- ओबरा में रविवार को नवनिर्वाचित विधायक डॉ. प्रकाश चंद्र के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक त्रिवेणी पांडे ने की और संचालन भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन अनुग्रह नारायण स्टेशन के पूर्व सेवानिवृत स्टेशन प्रबंधक अरविंद शर्मा ने किया। समारोह की शुरुआत विधायक डॉ. प्रकाश चंद्र द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुई। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने विधायक के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विधायक बनने से पहले भी वे जनता के बीच रहकर सहयोग करते रहे हैं। डॉ. प्रकाश चंद्र ने ओबरा में स्थापित श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण प...