औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। प्रखंड कांग्रेस, दाउदनगर की एक बैठक चर्च के सामने निजी आवास पर प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत कांग्रेस के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष शमीम अख्तर और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष डॉ. औसाफ अंसारी को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित करने के साथ हुई। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे मिलकर शहरी क्षेत्र में कांग्रेस को सशक्त बनाएंगे। बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। इस बैठक में जिला कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह, हाफिज खुर्शीद, पूर्व वार्ड पार्षद रामप्रसाद लाल, विश्वनाथ मिश्र, ...