औरंगाबाद, अगस्त 12 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। इसी क्रम में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दाउदनगर द्वारा बारुण रोड स्थित निजी पैलेस में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का बिहारवासियों के नाम संदेश पत्रक भी वितरित किया गया, जिसमें बताया गया कि 24 नवंबर 2005 को सरकार बनने के बाद बिजली के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार किए गए। सभी गांव-टोले में बिजली पहुंचाई गई। वर्ष 2015 में सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली लक्ष्य को निर्धारित समय से दो माह पूर्व अक्टूबर 2018 में ही पूरा कर लिया गया। पंचायत सरकार भवन करमा, हाई स्कूल, संसा एवं हायर सेकेंड्री स्कूल, तरारी में भी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यपालक विद्युत अभियंता म...