औरंगाबाद, मई 2 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र में मारपीट की चार अलग-अलग घटनाओं में कुल 12 लोग घायल हो गए हैं। सभी मामलों में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। केशराड़ी स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्र अनीश कुमार के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। पीड़ित ओबरा थाना क्षेत्र के मझियावां गांव का निवासी है। उसने आरोप लगाया है कि तीन युवक लाइब्रेरी पहुंचे और उसे बाहर बुलाकर पीटना शुरू कर दिया। घटना के बाद अनीश ने दाउदनगर थाना में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरी घटना मखरा टोला अयोध्या बीघा की है, जहां कल्याण कुमार नामक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उसने गांव के ही पांच लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया गया है। चौरी गांव में दो पक्षों...