औरंगाबाद, मई 17 -- दाउदनगर विधि संघ परिसर में नवनिर्मित लॉयर्स हॉल का उद्घाटन फीता काटकर औरंगाबाद जिला के निरीक्षी न्यायाधीश सह पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति हरीश कुमार, न्यायमूर्ति राजीव राय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार वन एवं अन्य लोगों ने किया। उद्घाटन करने के बाद यहां महोगनी के तीन पौधे लगाए गए। दानिका संस्कृति संस्थान के टीम द्वारा राष्ट्रगान एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विधि संघ के अध्यक्ष व सचिव द्वारा अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कुमार शिवेंद्र एवं महेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र पढ़कर हरीश कुमार एवं राजीव राय को समर्पित किया। जिला जज राज कुमार वन ने कहा 33 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद लायर्स हॉल बना है। पेड़ लगाये हैं तो उसका ख्याल रखिए। साफ-सफाई रखना आप सभी का दायित्व है। निरीक्षी न्यायाधीश हरीश कुमा...