औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- दाउदनगर के मौला बाग स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में महोत्सव आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. संजय कुमार सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले कार्यक्रम का नाम दाउदनगर महोत्सव रखा जाएगा। बैठक में तय किया गया कि महोत्सव से संबंधित कमेटी का गठन अगली बैठक में 5 अक्टूबर को किया जाएगा। बैठक में सिद्धेश्वर विद्यार्थी, द्वारिका प्रसाद, रामजी सिंह, लवकुश प्रसाद सिंह, शाहिद हुसैन, कमाल खान, युवराज पांडे, विनोद कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह, आरपी सिंह यादव, बृजनंदन सिंह, विकास आनंद उर्फ बबलू, अनिल कुमार और मो. शमीम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने महोत्सव के सफल आयोजन, स्थानीय प्रतिभाओं की भागीदारी और कार्यक्रम को व्यवस्थित व आकर्षक बनाने के लिए आवश्यक तैयारि...