औरंगाबाद, अक्टूबर 6 -- आगामी दाउदनगर महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए एक बैठक मौलाबाग सूर्य मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से दाउदनगर महोत्सव समिति का गठन किया गया। डॉ. संजय कुमार सिंह को समिति का अध्यक्ष जबकि विश्वास चौधरी, संदीप कुमार तांती और कमाल खान को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता को सचिव, बसंत कुमार मालाकार, प्रशांत कुमार तांती, मृत्युंजय कुमार सिंह और ओपी गुप्ता को उपसचिव बनाया गया। ओमप्रकाश को कोषाध्यक्ष और आर.पी. सिंह को सह-कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। युवराज पांडेय को मीडिया प्रभारी, राजेश्वर सिंह को संयोजक तथा द्वारिका प्रसाद गुर...