औरंगाबाद, मई 14 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में अंग्रेजी विभाग द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. एम.एस. इस्लाम ने की। उन्होंने टैगोर को विश्वविख्यात कवि, संत और विचारक बताते हुए कहा कि उनकी रचनाओं ने न केवल मानवता का मार्ग प्रशस्त किया बल्कि संवेदना और करुणा को भी सजीव रूप दिया। उन्होंने अंग्रेजी विभाग एवं वरीय सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक भगत को आयोजन के लिए बधाई दी और घोषणा की कि अगले सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य वक्ता डॉ. अभिषेक भगत ने टैगोर के सेवा दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों में सेवा के माध्यम से ही राष्ट्र प्रेम और ईश्वर प्राप्ति संभव ...