औरंगाबाद, मई 26 -- दाउदनगर महाविद्यालय में कुलानुशासक पद पर बदलाव किया गया है। महाविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. देव प्रकाश ने कहा कि भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं नवपदोन्नत सहायक प्राचार्य प्रो. कुमार गौरव को महाविद्यालय का नया कुलानुशासक नियुक्त किया गया है। यह निर्णय प्रधानाचार्य प्रो. डॉ.एम. एस. इस्लाम द्वारा लिया गया है। पूर्व कुलानुशासक मनोविज्ञान विभाग के डॉ. श्रीनिवास सिंह को उनके कार्यों से असंतोष प्रकट करते हुए इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। डॉ. सिंह को कुछ माह पूर्व ही इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन कार्यप्रणाली से संतोषजनक परिणाम नहीं मिलने पर यह कदम उठाया गया। नव नियुक्त कुलानुशासक प्रो. गौरव ने कहा कि महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...