औरंगाबाद, अक्टूबर 27 -- दाउदनगर का प्रमुख चौराहा भखरुआ मोड़ इन दिनों जाम की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हो गया है। औरंगाबाद-पटना मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले इस चौराहे से चारों दिशाओं बारुण रोड, गया रोड, पटना रोड और अरवल में निकलने वाली सड़कों पर रोजाना घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। दोपहर से लेकर देर शाम तक यह इलाका पूरी तरह जाम की चपेट में रहता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन दिनों स्कूलों की छुट्टी चल रही है, फिर भी जाम की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा। दोपहिया से लेकर ट्रक तक सभी वाहन बिना किसी क्रम के चलते हैं। कई जगहों पर चालक सड़क किनारे मनमाने ढंग से पार्किंग कर देते हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भखरुआ मोड़ पर सुबह से ही छोटे वाहन, ऑट...