औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। दाउदनगर-बारुण रोड स्थित शहीद प्रमोद सिंह चौक तथा मौलाबाग के नहर पुल के समीप पुलिस टीम ने वाहनों की बारीकी से जांच की। बीएसएफ के एसआई पृथ्वी सिंह, संतोष सिंह और दाउदनगर एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों को रोककर उनके कागजात, हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और अन्य यातायात नियमों की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध वस्तु, अवैध माल-ढुलाई, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन तथा संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि राज्य में नई सरकार के गठन तक यह जांच बिना विराम जारी रहेगी। डीजीपी के निर्देश पर मुख्य मार्गों पर 24 घंटे निगरानी बढ़ा दी ...