औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव को लेकर दाउदनगर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। थाना क्षेत्र के कुल 768 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इनमें से 310 लोगों द्वारा बांड डाउन कर दिया गया है। साथ ही छह व्यक्तियों पर सीसीए-3 के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी अभियान चला रही है। वारंटियों और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। शराब के अवैध कारोबार और सेवन पर रोक लगाने के लिए भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। मतदाताओं में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फ...