औरंगाबाद, जुलाई 19 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। राजस्व कर्मचारी अनिल कुजुर और पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में जमीन संबंधी मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान दो नए मामले सामने आए, जबकि एक पुराने मामले का निष्पादन किया गया। फिलहाल कुल आठ मामले लंबित हैं, जिन पर आगे की प्रक्रिया जारी है। पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी भूमि विवाद को लेकर न्यायालय के बजाय पहले जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराएं, जिससे आपसी सहमति से समाधान संभव हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...