औरंगाबाद, मई 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्याम कुमार पाठक ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर दाउदनगर में भूमि सुधार उपसमाहर्ता, डीसीएलआर के रिक्त पद पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। पत्र के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया है कि विगत दस महीनों से यह पद खाली है, जिससे कार्यालय में सैकड़ों मामलों का निष्पादन लंबित है। उन्होंने लिखा है कि डीसीएलआर पदाधिकारी के अभाव में आमजन को भूमि विवादों के निपटारे में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। न्यायिक एवं राजस्व से संबंधित अनेक मामलों में कार्यवाही बाधित हो रही है, जिससे जनता में रोष एवं निराशा है। श्याम पाठक ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि लोकसभा चुनाव के मध्य इस गंभीर प्रशासनिक शून्यता को दूर करते हुए त्वर...