औरंगाबाद, मार्च 8 -- दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर की। प्रीति विश्वकर्मा, पूनम, मोनी और वर्षा ने विश्वविद्यालय कुलगीत एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ.एम. एस. इस्लाम ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने महिला शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए घोषणा की कि दाउदनगर महाविद्यालय में बेटियों के लिए पीजी की मुफ्त शिक्षा इसी सत्र से शुरू होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय परिसर में महिला सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए...