औरंगाबाद, जनवरी 31 -- दाउदनगर कॉलेज, दाउदनगर में महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में तेजी से फैल रही बीमारी गिलियन के बारे में विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह आयोजन आइ.क्यू.ए.सी के तत्वावधान में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रसायन शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमन शेखर ने बीमारी के विविध पक्षों, कारण एवं बचाव पर छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह बीमारी तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है तथा व्यक्ति के शरीर में मौजूद प्रतिरक्षा प्रणाली को शरीर के खिलाफ काम करने को मजबूर कर देती है। शुरुआत में प्रभावित व्यक्ति को अंगुलियों, हाथ-पैर सुन्न होने की शिकायत होती है और फिर व्यक्ति खड़े होने की स्थिति में भी नहीं रह जाता। ऐसी स्थिति में बीमार को वेंटिलेटर पर डालने की जरूरत पड़ जाती है। महाराष्...