औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- दाउदनगर कॉलेज के आईक्यूएसी आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अप्रत्याशित आपदा एवं पर्यावरण प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रत्याशित भूमिका विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. एमएस इस्लाम ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का महत्व प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। वनस्पति विज्ञान में इसके प्रयोग पर उन्होंने कहा कि यह तकनीक शोध, पर्यावरणीय परिवर्तनों के विश्लेषण तथा जैव विविधता संरक्षण में एक नई दिशा प्रदान कर रही है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में आयोजित आई.आई.पी.ए. के वार्षिक सम्मेलन के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान को उत्कृष्ट बनाने के लिए सु...