औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- हसपुरा प्रखंड मुख्यालय के गांधी नगर में आदर्श बैडमिंटन कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें कुल 16 टीम शामिल हुई। फाइनल मैच दाउदनगर के अंकित एलेवन के रोहित और अविनाश की जोड़ी ने 2-0 से हसपुरा के आकाश और रागीब की जोड़ी को हरा कर ट्रॉफी हासिल कर ली। अमझर शरीफ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी और पुरहारा पंचायत के मुखिया फुरकान खां ने संयुक्त रूप टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल का आयोजन होने से खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आता है। संजय शर्मा, फरहान अंसारी, संजय कुमार, सादिक हुसैन, शमशेर खां, सुहैल खां, विवेक प्रकाश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच रेफरी की भूमिका मे कुंदन कुमार आर्य, आजाद अनवर, अभिषेक कुमार , संजय कुमार ने निभ...