औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर का भखरुआं मोड़ ह्रदयस्थली है। यहां दिन भर चहल-पहल रहती है और यह स्थान नगर की पहचान बन चुका है। भखरुआं मोड़ से तरारी पंचायत तक का क्षेत्र नगर परिषद में शामिल किया जाएगा। बेलहाड़ी को छोड़कर तरारी पंचायत का पूरा इलाका नगर परिषद की सीमा में आएगा, जिससे नगर परिषद को नया विस्तार मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा। भखरुआं मोड़, दाउदनगर की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। यह चौक व्यापारिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्य पार्षद अंजली कुमारी ने बताया कि तरारी पंचायत और भखरुआं मोड़ के नगर परिषद में जुड़ने से विकास कार्यों को और गति मिलेगी। सड़क निर्माण, नालों की सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट और कचरा प्रबंधन जैसे काम पहले से ही प्राथमिकता पर किए जाते रहे ह...