औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दाउदनगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, तरार में स्थापित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनों, भंडारण व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा डिस्पैच की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी गतिविधियां पारदर्शी, सुरक्षित एवं समयबद्ध ढंग से पूरी हों। मतदान सामग्री का भंडारण सुरक्षित एवं व्यवस्थित करने, डिस्पैच सेंटर पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और मतदान दलों को सामग्री वितरण आदि के बारे में निर्देश दिया। इस अवसर पर दाउदनगर एसडीओ अमित राजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली एव...