औरंगाबाद, सितम्बर 7 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में दाउदनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय पिलछी के प्रधानाध्यापक डॉ. अशोक कुमार को बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, समेत विभागीय पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। डॉ. अशोक कुमार ने सम्मान ग्रहण करने के बाद कहा कि यह उनका नहीं बल्कि उन सभी शिक्षकों का सम्मान है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्मान तक पहुंचने के लिए वर्षों की कठिन साधना और अनुशासित परिश्रम की आवश्यकता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...