औरंगाबाद, नवम्बर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत मंगलवार को दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के ओबरा और गोह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में आरंभ हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दीं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के पुरुषों के साथ महिलाओं और युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। एसडीओ अमित राजन एवं एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने विभिन्न मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। हर सेक्टर में सीएपीएफ और बिहार पुलिस के जवान बूथ एवं गश्त कर रहे थे। ईवीएम और वीवीपैट के सुचारू संचालन के लिए दो-दो अतिरिक्त मशीनें दी गई हैं, ताकि किसी भी खराबी की स्थिति में तत्काल बदलाव किया जा सके। दिव्यांगों ...