औरंगाबाद, जुलाई 5 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर विधि संघ कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष निरंजन कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें अधिवक्ता कल्याण कोष के चुनाव पर चर्चा की गई। हालांकि चुनाव पूर्व में ही कराया जाना था लेकिन निर्वाची पदाधिकारी हरिनाथ सिंह के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उसे स्थगित किया गया था। आज नए सिरे से निर्वाची पदाधिकारी का चुनाव किया गया जिसमें नंदकुमार सिंह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी, विजय कुमार शर्मा एवं लक्ष्मण सिंह सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किए गए। तीनों निर्वाची पदाधिकारियों को 5 अगस्त तक चुनाव संपन्न कराने के लिए कहा गया। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी भी प्रदान की गई। विधि संघ के दुकान का किराया एवं उसे अद्यतन करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें कृष्ण प्रसाद सिं...