पटना, अगस्त 27 -- पुलिस ने शहर में एक ऑनलाइन कंपनी माध्यम से मेड (दाई) उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का खुलासा किया है। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र में जुड़ा है। सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह अलग-अलग घरों में काम करने के लिए मेड भेजता था। इसके बदले कुछ महीनों की अग्रिम वेतन राशि पहले ही वसूल कर ली जाती थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद मेड काम पर जाना बंद कर देती थी, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था। तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर कदमकुआं थाना पुलिस ने मधुबनी में छापेमारी की। इस दौरान गिरोह से जुड़े दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और कूटरचना में प्रयुक्त कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इस सिलसिले में 26 अगस्त को पुलिस टीम ने मधुबनी से इस प्रकरण का एक और मुख्य अभियुक्त...