फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- फर्रुखाबाद। लोग जिंदगी दांव पर लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। कोई बंद रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकाल रहा है तो कोई ट्रेन के गेट पर लटक कर सफर कर रहा है। रेलवे पुलिस की सख्ती के बाद भी लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। प्लेटफार्म पर लोग सीढ़ियों के बजाए रेलवे ट्रैक को पार कर इधर उधर जा रहे है। जिस तरह से लोग जिंदगी दांव पर लगाकर ऐसा कर रहे है उनको देखकर लोग कहते नजर आ रहे है कि आखिर इनको किस बात की इतनी जल्दी है कि इनको अपनी जिंदगी की भी परवाह नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...