मऊ, सितम्बर 2 -- मऊ। जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार के निर्देशन में दांपत्य विवादों के अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए सोमवार को प्री-ट्रायल बैठक हुई। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम संख्या में दाम्पत्य विवादों के सुलहपूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाना है। बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों से अपील की गई कि आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वादकारियों को त्वरित एवं प्रभावी न्याय प्रदान किया जाय, जिससे आमजन मानस इस अवसर का लाभ प्राप्त कर लाभान्वित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...