जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- पटमदा : पटमदा प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे ओड़िया पंचायत के दांदूडीह गांव में डायरिया फैलने से गांव के कई लोग बीमार हो गए हैं। गंभीर हालात में झामुमो के पंचायत सचिव महेंद्र महतो के पिता हिमांशु महतो व पत्नी नीलिमा महतो को रविवार सुबह पटमदा के माचा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है। इस संबंध में महेंद्र महतो ने बताया कि गांव में करीब एक सप्ताह पहले ही डायरिया फैली है। कुछ लोग ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया। जबकि गंभीर हालत में गांव के संजय महतो, बिनोद महतो समेत 4 लोगों को पश्चिम बंगाल के बारी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया है। महेंद्र ने बताया कि डायरिया से अब तक गांव के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दांदूडीह गांव में पटमदा सीएचसी की ओर से मेडिकल कैम...