जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- पटमदा: पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा के दांदूडीह गांव में मंगलवार को लगातार चौथे दिन पहुंची मेडिकल टीम ने डायरिया प्रभावित 20 मरीजों की जांच कर उनके बीच दवाइयों का वितरण किया। पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेश कुमार ने गांव के सभी प्रभावित घरों में पहुंचकर सभी पुराने मरीजों से पूछताछ की। इस दौरान सभी स्वस्थ पाए गए जबकि बंगाल के बारी अस्पताल से इलाज कराकर लौटे दो मरीजों को फिर से डायरिया की शिकायत मिलने पर दवाइयां दी गईं। साथ ही सभी मरीजों एवं ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई। टीम में सीएचओ तृप्ति टुडू, एएनएम सुमित्रा मुदी एवं सहिया लक्ष्मी रानी महतो व आशालता महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...