गाज़ियाबाद, जून 22 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में बीते 15 अप्रैल को कारखाने में युवक की हत्या का फरार आरोपी हाथ में काटे के निशान से पकड़ा गया। हत्या का सारा इल्जाम कारखाना संचालक तथा मृतक के भतीजे ने अपने ऊपर ले लिया था। पुलिस ने जांच में कारखाना कर्मचारियों के बयान लिए तो विरोधाभास मिला। हाथ पर निशान देख पुलिस ने कर्मचारी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। मूलरूप से वार्ड-नौ डासना के रहने वाले 39 वर्षीय अफजाल वर्तमान में मसूरी स्थित अपनी ससुराल में पत्नी शहाना और नवजात बेटे के साथ रह रहे थे। जबकि उनके पिता सत्तार और अन्य परिजन डासना में ही रहते हैं। अफजाल गाजियाबाद स्थित एक फार्मेसी कंपनी में जॉब करते थे। मसूरी थानाक्षेत्र के मयूर विहार स्थित असलम कॉलोनी में रहने वाले भतीजे तालिब से अफजल का पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद च...