मधुबनी, मई 4 -- पढ़ाई का झांसा देकर जयपुर ले जाए गए बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग बच्चे के साथ वहां चूड़ी कारखाने की मालकिन और उसके पति ने बर्बरता की। 14 वर्षीय मासूम को खाना मांगने पर बांधकर डंडे और रॉड से बेरहमी से पीटा जाता था। उसके दांत तोड़ दिए गए और होंठ काट दिया गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के निजी अंग को भी जलाने को कोशिश की गई। मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे के शरीर पर गहरे जख्म का निशान हैं। उसकी हालत गंभीर है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज कर जरूरी कार्रवाई के लिए बिस्फी थानाध्यक्ष को बयान भेजा गया है। मासूम ने पुलिस को बताया कि जयपुर में आसमीन परवीन और उसका पति उसे भूखे-प्यासे रखकर काम करवाते था। 24 घंटे में एक बार खाना...