संतकबीरनगर, सितम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में एक माह से दांत के मरीजों का एक्सरे नहीं हो पा रहा है। जांच के न होने से मरीजों को बाहर के जांच केद्रों से जांच करानी पड़ रही है। जिससे गरीब मरीजों की जेब ढीली हो जा रही है। आए दिन अस्पताल के इस विभाग के चिकित्सक दो दर्जन से अधिक मरीजों को ये जांचें कराने के लिए सलाह देते है। अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दांत के मरीजों का एक्सरे नहीं हो पा रहा है। जिससे इस रोग के मरीजों को बाहर से ये जांचें करानी पड़ रही हैं। जबकि इस विंग में विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती की गई है। ऐसे में बाहर से यह जांच कराने में तीन से चार सौ रूपये मरीजों को देना पड़ रहा है। इन जांच केद्रो...