लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अब इलाज के दौरान दांत या मसूढ़े में टूटे उपकरण व उनके पुर्जे को आसानी से निकाला जा सकेगा। खास तरीके के माइक्रोस्कोप से उपकरणों को निकाला जा सकेगा। अभी फंसे उपकरणों को निकालने के लिए दांतों को उखाड़ने की जरूरत पड़ती थी। केजीएमयू दंत संकाय के कंजरवेटिव डेंटेसरी विभाग में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो माइक्रोस्कोप खरीदे जा रहे हैं। इनकी मदद से दांत या मसूढ़ों में फंसे उपकरणों को आसानी से निकाला जा सकेगा। विभाग की डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि आरसीटी, कीड़े की सफाई व दांतो को उखाड़ने समेत दूसरी बीमारियों के इलाज के दौरान उपकरण, सिरिंज, पेरीओस्टियल एलेवेटर, प्लेट या लाइनर आदि का प्रयोग होता है। कई बार मसूढ़े व उसकी हड्डी अत्याधिक सख्त हो जाती है। नतीजतन तार या सिरिंज समेत दूसरे पलते उपकरण फंसकर टूट जाते ह...