नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- आजकल लाइफस्टाइल के साथ खान-पान भी पूरी तरह से बदल चुका है और इसका असर ओरल हेल्थ पर भी हो रहा है। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के दांत कम उम्र में खराब हो रहे हैं और कीड़े लग रहे हैं। दांत में अचानक होने वाला दर्द कैविटी, सेंसिटिविटी या फिर सड़न के कारण हो सकता है। लेकिन दांत के दर्द के साथ खाना-पीना, हंसना-बोलना सब मुश्किल हो जाता है। इस दर्द के आराम के लिए लोग कई पेनकिलर ले लेते हैं। अगर आप भी दांत के दर्द से परेशान रहते हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई करके देखें। इन तरीकों से फौरन दांतों के दर्द में आराम मिलेगा।पहला तरीका दांत के दर्द से फौरन आराम पाने के लिए बर्फ से सिकाई कर सकते हैं। जिस तरफ का दांत दर्द हो रहा है, उसी साइड गाल पर कपड़े में लपेटकर बर्फ रखें और सिकाई करें। बर्फ की ठंडक से दर्द सही होगा और मसूड़ों...